सोनभद्र।पुलिस विभाग के आला अफसर के दिशा निर्देश पर दलालों के प्रवेश पर शक्ति से पेश आ रही पुलिस के कारण इन दिनों उर्जान्चल के थाना चौकी परिक्षेत्र के अंतर्गत विचरण करने वाले सक्रिय तथाकथित लोगों के सहयोग से हो रहे अपराधी गतिविधियों पर पुलिस द्वारा इन दिनों नकलेल कसने से आरोप -प्रत्यारोप का बाजार गर्म है।बताते चले कि अनपरा एवं थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटाका बेचने वाले ,अबैध कच्ची शराब,हीरोइन बेचने वाले पर नकलेल कसते ही आरोप-प्रत्यारोप का बाजार गर्म हो गया।कमोवेश वही शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कतिपय लोगों द्वारा जब जब अबैध कब्जा करना होता है तो एक लूट या छिनैती का सकूफा छोड़कर कब्जे का काम किया जा रहा है।पुलिस जब जांच करती है तो परिणाम कुछ नजर नही दिखता ऐसे लोगो को चिन्हित कर कार्यवाही की जाय।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
