एनसीएल निगाही ने खुटार में बांटा पोषक आहार
शुक्रवार को, नॉर्दर्न कोलफील्डस लिमिटेड(एनसीएल) के निगाही क्षेत्र ने निगमित सामाजिक दायित्व के अंतर्गत ग्राम पंचायत खुटार के आठ आंगनवाड़ी केन्द्रों में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पोषक आहार जैसे गुड़, भुना चना, स्वास्थ्यवर्धक पाउडर, लैक्टोजन पाउडर इत्यादि का वितरण किया । कार्यक्रम के दौरान कुल 200 महिलाएं लाभान्वित हुईं |
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी- महिला एवं बाल विकास, सिंगरौली- श्री प्रवेश मिश्रा, सीडीपीओ महिला एवं बाल विकास, बैढन- श्री अरविंद सिंह एवं निगाही क्षेत्र के सामुदायिक विकास अधिकारी- श्री साजिद नसीम उपस्थित रहे ।
गौरतलब है कि निगाही क्षेत्र के द्वारा आस पास की चुनी हुई ग्राम पंचायतों के सर्वांगीण विकास हेतु समय- समय पर इस तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है |
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
