
पंकज सिंह@9956353560
म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कुंडाडीह के सामुदायिक भवन परिसर में रविवार को समाजवादी पार्दी के कद्दावर नेता सात बार के विधायक रह चुके एवं मनोनीत मंत्री विजय सिंह गोड़ की जन चौपाल ग्राम प्रधान सुरेन्द्र चन्द्रवंशी की अध्यक्षता में लगाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय सिंह गोड़ ने कहा कि वर्तमान सरकार के झूठे वादों से जनता त्रस्त हो चुकी है 15- 15 लाख रुपए का लालच दे कर भाजपा सरकार सत्ता में आई थी किसी ग्रामीणों आज तक एक रुपये भी नही मिला जनता से ही महंगाई बढ़ा लूट की जा रही है यूरिया की किल्लत है

कालाबाजारी की जा रही है किसानों बे रोजगारों की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है युवाओ के रोजगार पर उन्होंने जनता से पूछा दो करोड़ हर साल नौकरी देने का वादा करने वाली वर्तमान सरकार ने आज तक कितने लोगों को नोकरी मिली उन्होंने अपील की की आगामी विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को अपना बहुमूल्य ओट देकर समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करे उन्होंने कहा कि स.पा. की सरकार में इंजीनियरिंग कॉलेज, अमवार परियोजना ,डिग्री कॉलेज लैबटाप, बेरोजगारी भत्ता,साइकिल,एम्बुलेंस,100 नम्बर पुलिस इत्यादि बड़ा बड़ा विकास कार्य हुआ है l यह सरकार हर मोर्चे पर असफल है।विशिष्ट जिला पंचायत सदस्य म्योरपुर सुषमा सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सब सरकार बनवाएं स.पा. सब को लेकर चलती है और सबके सुख दुख में साथ खड़ी रहती है l स.पा. के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वादा किया है कि सरकार बनते ही नौजवानों को नौकरी, 300 यूनिट बिजली फ्री तथा 1500 रुपए प्रति व्यक्ति समाजवादी पेंशन प्रतिमाह दिया जाएगा lइस दौरान आशुतोश चतुर्वेदी,व राज कुमार अग्रहरि ने सपा की सदस्यता ग्रहर किया
इस कार्यक्रम का संचालन साबिर हुसैन ने किया
इस मौके पर अनवर अली,मंगला प्रसाद,राम लखन गोड़, आशुतोष चतुर्वेदी,राजेन्द्र ओयमा, ग्राम प्रधान जगनरायन,प्रेम चन्द यादव,सूरज चन्द्रवंशी,शुभलाल,नन्द किशोर,जगदेव पूर्व प्रधान,जनविजय यादव,सलीम, जय मंगला गोड़,अवनी कुमार(रवि) आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal