पंकज सिंह@9956353560
म्योरपुर विकास खण्ड के स्थानीय कस्बा स्थित बिड़ला विधा मन्दिर परिसर में भारतीय जनता पार्टी की म्योरपुर मण्डल कार्यसमिति की बैठक संम्पन हुई इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि दुद्धी विधानसभा प्रभारी संतोष शुक्ला ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुँच रही है या नही इस पर सभी बूथ अध्यक्ष अपना रिपोर्ट बना कर पदाधिकारियो को दे उन्होंने कहा समाज के अन्तिम वर्ग तक योजनाएं पहुच रही है किसानों के खाते में सीधा सरकार भेज रही है सरकार की उपलब्धि आप जनता से डोर डोर जा कर मिले उन्होंने कहा विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही है इस लिये सरकार की नीतियों को आप जनता तक पहुचाये कार्यक्रम की अध्यक्षता म्योरपुर मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार व संचालन मण्डल महामंत्री विष्णु कांत दुबे ने किया बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता बन्धु 2022 की चुनाव में लग जाये और सभी बूथों को जीतकर पुनः योगी सरकार को लाने के प्रति समर्पित हो जाये ! वही पूर्व ब्लाक प्रमुख पन्नालाल जायसवाल दुद्धी मण्डल के प्रभारी सोना बच्चा अग्रहरि , म्योरपुर मण्डल प्रभारी जगदीश बैसवार, भाजपा सोनभद्र जिला महामंत्री जीत सिंह खरवार, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रामदुलार गौड़ , ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री व आदरणीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की जनता पूरा मन बना चुकी है भाजपा सरकार को लाने के लिये जिसके लिये हम सब कार्यकर्ता जी जान से लगने के लिये तैयार है !आज इस बैठक में जितने भी कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित है अभी से सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुचाने का कार्य करे तथा बुथ पर बैठकों के माध्यम से समस्याओं को सुनने का प्रयास करें।इस दौरान अमरकेश सिंह,गोविंद राम भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य श्री होरी लाल पासवान, पिछड़ा प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष श्री सुरेंद्र रवानी, मण्डल मंत्री, अंकित शर्मा, राजेंद्र प्रजापति ,सोशल मीडिया विभाग दुद्धी विधानसभा के संयोजक दीपक अग्रहरि , सोशल मीडिया विभाग के मण्डल संयोजक,अमित सिंह मण्डल सहसंयोजक अंकित सिंह , नीतीश अग्रहरी, विमलेश जायसवा, श्यामनारायण ,मानरूप, विजय मल ,अमरेश,जितेंद्र अग्रहरि, सुनील बूथ अध्यक्ष डॉक्टर डीएन गुप्ता कन्हैया गुप्ता,रंग लाल, नंदलाल गुप्ता ,शंकर लाल जी व भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता बंधु उपस्थित थे