उरई। जालौन जोन के औरैया इटावा और जालौन के अंडर-19 का ट्रायल कानपुर में 27 अगस्त को हुआ था। जिसमें ट्रायल के बाद जोन के पांच खिलाड़ियों का चयन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किया गया. जिसमें तीन खिलाड़ी जालौन के हैं और दो खिलाड़ी औरैया से हैं. जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन के हर्षवर्धन शर्मा बेस्टमैन चेस्ट नंबर 1, सत्यम कुमार फास्ट बॉलर चेस्ट नंबर 8, शेमिल ऑफिस पिनस चेस्ट नंबर 13 , औरैया से हिमांशु चेस्ट नंबर 16 और प्रिंस चेस्ट नंबर 17, इन पांचों खिलाड़ियों को अगले चरण के ट्रायल के लिए 31 अगस्त को सुबह 8:00 बजे कानपुर में रिपोर्ट करना है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal