लखनऊ।बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ रुबी राज सिंहा ने मंदिर में, राधा और यशोदा रुप में सखियों संग हर्षोल्लास से मनाया लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव।
बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने धर्म संस्कृति को बढ़ाते हुए लड्डू गोपाल कान्हा जी के जन्मोत्सव पर बाल कान्हा रूप को पालने में फूलों के झूले में झुलाया,, लगाए 11 तरह के भोग,,, महिलाएं आई यशोदा और राधा के रूप में गाए कृष्ण जन्म के गाने
बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन अध्यक्ष डॉक्टर रुबी राज सिन्हा नजर आए राधा के रूप में फूलों के पालने मैं वैदेही सखियों ने झूलाया कान्हा जी को
राधा यशोदा के रूप में मनाई अठखेलियां
कान्हा जन्मोत्सव से लेकर उनकी शैतानीया माखनचोर, यशोदा मैया को तंग करना और गोपियों के साथ रासलीला सभी रंगों को दर्शाया ।नाटिका के रँगमन्चन को देख लोगों का मंत्रमुग्ध हो गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal



