बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी।थाना क्षेत्र के भवर गांव मे शनिवार की सुबह 12 वर्षीय बच्चे की मौत साडी के झुले मे फस कर हो गयी।बभनी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक केन्द्र भेज दिया।
शनिवार की सुबह भंवर गाव निवासी 12 वर्षीय बिक्की पुत्र लाल प्रताप घर के अन्दर साड़ी का झुला बनाकर अपने छोटे भाइयों के साथ खेल रहा था कि खेलते खेलते झुले मे गर्दन फंस गया और विक्की ने दम तोड़ दिया।बताया जा रहा है कि विक्की की मा और पिता घरेलु विवाद मे दो माह से अलग अलग है पिता कानपुर कमाने गये हुए है घर पर अपने बाबा सत्यनारायण के साथ सभी बच्चे गुजर बसर कर रहे है।विक्की सबसे बडा लडका है।जब झुले मे फंस जब छोटे भाई ने भाई को बिलखते देखा तो बाहर शोर मचाना शुरू किया।शोर सुन कर जब आस पास के लोग पहुचे तब तक विक्की की मौत हो गया था।देर साम परिजनो ने सुचना उपनिरिक्षक रामायण राम को दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal