रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम जरहां के टोला अम्बाडॉड़ निवासी सरोज कुमार पुत्र रमेश कुमार गुर्जर को आरोपियों ने रविवार की रात्रि उस वक्त उस पर जानलेवा हमला किया जब वह अपने ससुराल अपने पत्नी की विदाई कराने गया हुआ था। पीड़ित ने सोमवार को पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि जब वह अपनी पत्नी को लेने अपने ससुराल गया तो उसी वक्त ग्राम सभा जरहां के टोला अम्माडॉड़ निवासी मानिन्द गुर्जर पुत्र स्व0 पवन कुमार, प्रान्त छत्तीशगढ़ के जिला बलरामपुर, थाना रघुनाथ नगर के चौकी बलंगी ग्राम खैरघाट निवासी कमाल चंद्र व मानिक चंद्र पुत्रगण चंद्रिका ने उसे जमकर मारा पीटा तथा उस पर जानलेवा हमला किया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मु0 अ 0 संख्या के तहत भा प द0 वि 0 की धारा 323,504 व 506 का मुकदमा दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक बीजपुर देवतानन्द सिंह ने बताया कि विवेचना का कार्य उप निरीक्षक बृजेश कुमार पाण्डेय द्वारा किया जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal