समर जायसवाल-

विंढमगंज थाना क्षेत्र जो झारखंड बॉर्डर से सटा हुआ है विगत 1 माह से प्रतिदिन रात के अंधेरे में झारखंड के गढ़वा जिला व पलामू जिला की ओर से बालू लदा दर्जनों ट्रकों का काफिला उत्तर प्रदेश की बॉर्डर में प्रवेश कर रही है

जिसके मद्देनजर बंशीधर नगर झारखंड के थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने अपने हमराही के साथ आज सुबह विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित घिवही गांव में तीन बालू लदे ट्रकों को धर दबोचा और ट्रकों के टायर से हवा को निकाल दिया गया है व उसे खींच कर पुनः झारखंड ले जाया जा रहा है। मौके से ड्राइवर खलासी भागने में सफल हैं ट्रकों को पकड़ लिया गया है बालू लदे ट्रक पकड़े जाने की सूचना संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को सेल फोन के माध्यम से कर दी गई है जैसा निर्देश मिलेगा तत्पश्चात जांच के उपरांत कठोर कानूनी कार्रवाई अवश्य की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal