सोनभद्र।आज 14 अगस्त 2021 को कोन ब्लॉक में यूटा ब्लॉक कोन कार्यकारणी का गठन जिलाध्यक्ष शिवम अग्रवाल ,जिला उपाध्यक्ष राम गर्ग और मंडल संयोजक राकेश सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। जिनमें जिलाध्यक्ष द्वारा पंकज कुमार सिंह को यूटा ब्लॉक अध्यक्ष औऱ विनोद कुमार को महामंत्री एवं सुभाष चंद को कोषाध्यक्ष मोनोनीत किया गया , आज की ब्लॉक कार्यकारणी बैठक में पुष्पेंद्र कुमार, जगवली, संजीव,अविनाश कुमार, महेन्द्र कुमार, अभिनव ,शिवराज, राजेश, संजय शर्मा, पंकज सिंह, शिवनीश , कर्णदीप,करन सिंह, अर्जित, अरुण,मुलायम, अमित , निर्मल, अरुण मौर्या, अमरनाथ, एयाज अहमद, परवेज़, आदि काभी संख्या में शिक्षक उपस्थित हुए, जिलाध्यक्ष श्री शिवम अग्रवाल जी शिक्षकों में ऊर्जा भर गए और यूटा की रीतियों और नीतियों से अवगत कराया कहा यूटा किसी भी कीमत पर शिक्षकों का शोषण नहीं होने देगा अभी अधिकारी शिक्षकों का बन्द कर दें यूटा पदाधिकारियों की और से शिक्षकों को आश्वस्त किया गया कि उनकी समस्याओं के सहयोग के यूटा हमेशा सभी के साथ कंधे से कंधे मिला कर खड़ा है, मण्डल अध्यक्ष ने कहा यूटा की मूल भावना शिक्षकों को किसी कार्य के लिये परेशान न होना पड़े।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal