
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) बीजपुर पुलिस ने दरियादिली दिखाते हुए एक अर्धविक्षिप्त महिला को आश्रम मेंपहुँचाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान पति विश्राम सागर गुप्ता ने गुरुवार की सुबह प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह को सूचना दिया कि एनटीपीसी स्वागत द्वार के पास एक बृद्ध अर्धविक्षिप्त महिला पड़ी हैं। सूचना पाते ही एक्शन में आये उपनिरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय मय हमराह महिला आरक्षी उमावती के साथ मौके पर पहुच महिला को थाने ले आये और पूछताछ में उसने अपना नाम मंजू देवी पत्नी प्रेम सिंह 65 वर्ष निवासी प्रेमनगर कलेक्ट्रेट के सामने आगरा बताया । पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण कराया और उसे जनपद में बने बृद्धा आश्रम सलखन में भेजने की कार्यवाही की। पुलिस के इस नेक काम की लोगो ने खूब प्रशंशा की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal