महिला शिक्षामित्रों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजा राखी।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

51महिला शिक्षामित्रों ने भेजा राखी

बभनी।विकास खण्ड बभनी के शिक्षामित्रों ने आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र शाही के आवाह्न पर ब्लाक अध्यक्ष रविन्द्र नारायण पाण्डेय की अध्यक्षता में ब्लाक संसाधन केंद्र बभनी पर बैठक की गयी।
ब्लाक संसाधन केन्द्र बभनी पर मंगलवार को महिला शिक्षामित्र एव शिक्षामित्रों की बैठक की गयी।बैठक में केन्द्र सरकार व राज्य सरकार को संकल्प पत्र याद दिलाने के लिए प्रदेश संघटन के आवाह्न पर राखी भेज सकल्प पत्र याद दिलाया गया।बैठक के बाद एकत्रीत महिलाओं ने शिक्षामित्रों प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को उत्तर प्रदेश को राखी भेजा। इस मौके पर उपस्थित महिला मोर्चा की ब्लाक अध्यक्ष सरीता शर्मा ने कहा कि हम महिला शिक्षामित्रों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को राखी भेजकर भाजपा के संकल्प पत्र में किये गये शिक्षामित्रों के भविष्य को लेकर किये गये वादे को पूरा करने का याद दिलाया हैं।वहीं मौके पर मौजूद प्रदेश उपाध्यक्ष अफज़ल अहमद ने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कहा था कि हमारी सरकार बनने के तीन महीने के बाद शिक्षामित्रों का न्यायोचित तरीके से होगा स्थायी समाधान करेंगे मगर आज चार वर्ष पूर्ण होने के बाद भी नहीं हुआ स्थायी समाधान इसलिए प्रांतीय संगठन ने निर्णय लेते हुए प्रदेश भर की महिला शिक्षामित्रों से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को राखी भेजकर एक बार पुनः सरकार को अपना संकल्प पत्र याद दिलाने का अपील किया किया है। इस मौके मोमिना खातून,सलमा,मंजू, हिना युशुफ, सरोज,शकीर अख्तर, सुजीत पाण्डेय, चन्द्रसेन पान्डेय,अनीता देवी,मन्जु देवी,रीमा देवी,शमीमा बेगम,गीता देवी,रेहाना देवी,रीना देवी, अशोक हीरा सिह ,शकिर अख्तर,सुरेंद्र सहित अन्य शिक्षामित्र मौजूद रहे।

Translate »