गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- वन क्षेत्र के अंतर्गत करगरा सोन नदी क्षेत्र से एक 10 चक्का ट्रक को गुरमा वन विभाग की टीम ने रात्रि गश्त के दौरान पकड़कर रेंज परिसर ले आई और वन अधिनियम की धारा के अंतर्गत ट्रक को सीज कर दिया। बन दरोंगा एस के दीक्षित ने बताया कि बजरिया मुखबिर सूचना मिली कि एक ट्रक सोन नदी क्षेत्र में बालू लोड कर रहा है मौके पर गश्त के दौरान निकली वन विभाग की पूरी टीम पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर गुरमा रेंज परिसर लाकर सीज कर दिया टीम में क्षेत्राधिकारी सी पी तिवारी सहित समस्त वन कर्मी उपस्थित रहे। बताते चलें कि क्षेत्र में अवैध खनन का सिलसिला बराबर चलता ही रहता है काफी लंबे समय से छूट फुट खनन की जानकारी
मिलती रहे जिसके फिराक में वन विभाग की टीम निरंतर रात्रि के दौरान गश्त करती रही जिसे आज सफलता मिली।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal