समर जायसवाल-

भारतीय जनता पार्टी मण्डल दुद्धी की कार्यसमिति की बैठक 6 अगस्त को दुद्धी डी०सी०एफ० कालोनी स्थित होटल ग्रीन स्टार में रखी गई है !मण्डल महामंत्री मनीष जायसवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बैठक में मुख्यातिथि के रूप में सोनभद्र जिला प्रभारी के० के० सिंह, व विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष अजित चौबे जी मौजूद रहेंगे!बैठक का समय दोपहर 12 बजे से होगा और बैठक में मण्डल में निवास कर रहे जिले के पूर्व व वर्तमान पदाधिकारी गण मण्डल कार्यसमिति,मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी,सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी,बुथ अध्यक्ष, व आईटी विभाग की उपस्थिति अनिवार्य होगी तथा मण्डल महामंत्री ने सभी कार्यकर्ता बन्धुवों से निवेदन किया है कि बैठक में मास्क पहन कर आये!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal