कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर गुरूवार के दिन समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता एवं छोटे लोहिया स्व:जनेश्वर मिश्र के जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित कर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला कोषाध्यक्ष विजय जायसवाल की अगुवाई में कोन बस स्टेंड चौराहे से साइकिल यात्रा निकाली। साइकिल यात्रा में वक्ताओं ने
कहा की प्रदेश में व्यापक मंहगाई के चलते आम जनमानस बुरी तरह से परेशान है केंन्द्र व प्रदेश सरकार के नीतियों से खाद्य पदार्थों के दाम दुगना से लेकर तीन गुना बढें है, पेट्रोल डीजल रसोई गैस,किसानों के खाद के दाम लगातार आसमान छू रहें हैं जिससे गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोग कंगाल हो रहें है,वर्तमान सरकार सिर्फ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही है भाजपा सरकार झूठे वादों कर केंन्द्र व प्रदेश के सत्ता में आसीन हुयीं है।और जनता से झूठे वादे कर हवा मे हवाई महल बना रही है।भाजपा सरकार-संविधान के मूल उद्देश्य को नष्ट करने पर अमादा है जिससे समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने साइकिल यात्रा के माध्यम से अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने का निर्णय लिया है।साइकिल यात्रा में मुख्य रूप से अशोक निराला,जिला पंचायत सदस्य आनंद खरवार,देवेंद्र कुशवाहा,अजय जायसवाल,श्याम राज,शमीम अंसारी,कमलेशयादव, धर्मेंद्र आदि दर्जनों लोग मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal