नवम्बर तक सभी कार्डधारकों को निःशुल्क मिलेगा खाद्यान्न
कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)- नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख रूबी मिश्रा ने कचनरवा कोटेदार के यहाँ से गरीबो ने खाद्यान्न का बैग देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वही उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि योगी सरकार द्वारा कोरोना महामारी में गरीबो की रोजी रोजगार लॉक डाउनके दौरान बन्द हो जाने से उन गरीब के घरों में बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे सरकार उनके दो वक्त की रोटी की जुगाड़ के लिए यह योजना नवम्बर तक प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो निःशुल्क राशन उपलब्ध करा रही है जिसका शुभारंभ आज से हो गया है। वही आज से सभी कार्ड धारक अपना राशन अपने ग्राम के कोटेदार से ले सकते है वही केंद्र व राज्यसरकार के द्वारा सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड दिए जा रहे है आवास आदि जैसे कई योजना का संचालन हो रहा है जिसका लाभ हर गरीब को बिना जाति पाति के भेदभाव से दिया जा रहा है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत कांशीराम ठाकुर ने कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजना सभी निःशुल्क है अगर कोई आवास,राशन कार्ड,आयुष्मान कार्ड,रिबोर,खेत का समलतलीकरण आदि ब्लाक से योजनाएं संचलित है अगर इन सब योजना में कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह से लाभ मांगता है तो कोन ब्लाक में शिकायत कर सकते है। इस वितरण में मुख्य रूप से लालबहादुर, श्रवण कुमार,थाना निरीक्षक विनोद सिंह अन्य सैकड़ो लोग मौजूद रहे।