ओम प्रकाश रावत (विंढमगंज सोनभद्र)
कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा में सड़कें काफी खराब हो गई है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इससे गाड़ी चला रहे लोगों को काफी दिक्कत हो रहीं है। आए-दिन हादसे भी होते रहते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि

खराब सड़क की शिकायत कई बार की जा चुकी है, लेकिन हालात जस के तस हैं। गड्ढों की वजह से कई बार सड़कों पर लंबा जाम लग जाता है। कोन विंढमगंज जाने का यह एकमात्र सड़क है। ऐसे में यहां पर काफी संख्या में गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है। खासकर टू वीलर और थ्री ,फोर वीलर पर चलने वालों को ज्यादा परेशानी होती है। कई बार लोग इन गड्ढों की वजह से अपना संतुलन खो देते हैं और वह दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। करीब छः माह पहले बनी है सड़क लोग खुश थे कि सड़क बन गई लेकिन आज हालात ऐसा है कि हर कोई कोस रहा है इस सड़क से लोगों का

निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमल जायसवाल ने कहा कि मैंने पहले भी इस रोड के लिए संबंधित अधिकारी को अवगत करा चुका हूं लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई आज तो सैकड़ों वाहन कि जाम लग गई स्थानीय लोगों से मुझे पता चला तो जायजा लेने पहुंचा तो देखा रास्ता बंद हो चुका है सिर्फ गढ़े और किचड़ नजर आ रहे है स्थानीय लोगों कि मदद से पत्थर और भस्सी डालें जा रहै है बड़ी मुश्किल से आवागमन चालु हुआं लेकिन संबंधित विभाग में कई बार शिकायत की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। लोगों ने बताया कि यहां पर पानी की। निकासी नहीं है । और पानी वहीं जमा रहता है कई बार सड़कों पर बने गड्ढे की वजह से ग्रामीण हादसे का शिकार होते हैं। शिकायत के बाद भी संबंधित विभाग के अधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं। क्या इस क्षेत्र की समस्या का सुनने वाला कोई नहीं अब देखना है प्रशासन कब जागती है मौके में अनिल सिंह,शंकर,संदीप,अजय जायसवाल,जानू जायसवाल, भरतलाल,सोनू, रविंद्र आदि लोग मौजूद थे,!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal