बीडर के ग्रामीणों ने छोटे वाहनों को बांस का बैरियर लगाकर रोका,कोतवाल के आश्वासन पर माने

दुद्धी- सोनभद्र- कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव बीडर चौराहे पर आज सुबह बीडर के ग्राम वासियों ने छोटे बड़े सवारी वाहनों का परिचालन बांस का बैरियर लगा कर रोक दिया। लौवा नदी का आस्थाई रपटा टूटने के बादबीडर चौराहा से रजखड़ का ग्रामीण मार्ग पकड़कर स्टेशन रोड से होकर क्षेत्रवासी दुद्धी आ रहे थे और हाथीनाला को जा रहे थे इस मार्ग पर भी लौवा नदी परएक पुलिया स्थित है जिसके क्षतिग्रस्त होने की डर से ग्रामीणों ने रोक दिया। सुबह 8 बजे ग्रामीणों के द्वारा वाहनों को रोके जाने पर छोटे बड़े सवारी वाहनों की कतार लग गयी ,सूचना पर मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने ग्रामीणों को कहा कि छोटे सवारी वाहनों को आने जाने दे जिससे दुद्धी की जनता को आने जाने में सुगमता बनी रहे। वहीं उन्होंने बस वाहनों को आने जाने पर रोक लगा दी तब ग्रामीण जाकर माने और दुद्धी आने व यहां से हाथीनाला को जाने का वैकल्पिक मार्ग बहाल हो सका।

Translate »