शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) – पुलिस व तहसीलदार घोरावल के कुशल प्रशासनिक क्षमता से कर्मा थाना क्षेत्र अंतर्गत उँचका/ बारी महेवा बेलन नदी

के किनारे घर में बाढ मे फसें भगवानदास मौर्या के परिवार के 15 सदस्यों को नाव के सहारे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाहर प्रशासन के द्वारा प्रयास निकाल लिया गया हैं। प्रशासन के द्वारा समाचार लिखे जाने तक दो अन्य परिवार के सदस्यों को भी निकालने का प्रयास जारी है। मौके पर पुलिस टीम व राजस्व टीम में लेखपाल अशोक शर्मा, साजिद खान,मनीष सिंह, कंचन मौर्या, सोनालीका तिवारी,और अजय विक्रम मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal