
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर ब्लाक के स्थानीय कस्बा शनिवार रात्रि पुष्पा देवी पत्नी राजेश प्रसाद व बलियरी गांव निवासी रामचन्दर पुत्र स्व.बालगोविंद का मकान एकाएक ध्वस्त हो गया पुष्पा देवी बताती है हम लोग खाना इसी कमरे में बनाते थे सयोग अच्छा था कि खाना बना दूसरे कमरे में आ गए थे नही तो बड़ी दुर्धटना घट सकती थी बलियरी निवासी रामचन्द्र ने बताया कि

माकन का एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह धरासायी हो गया ग्रामीणों ने क्षेत्रीय लेखपाल को मकान गिरने की सूचना दे दिया है क्षेत्रीय लेखपाल सुरेन्द्र नाथ पाठक द्वारा ग्रामीणों को आश्वाशन दिया गया है मकान क्षतिग्रस्त का उचित मुआवजा तहसील से दिया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal