बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी।प्रदेश सरकार के आदेशानुसार प्रधानमंत्री कल्याण अन्न योजना के डिजाइनर बैग प्रचार-प्रसार के लिए जनपद के हर ब्लाकों में उपलब्ध कराया जाना था जिसमें प्रधानमंत्री के निर्णय पर हर लाभार्थियों को बैग उपलब्ध कराया जाना था जिसमें प्रत्येक लाभार्थी को सांसद विधायक या अन्य प्रतिनीधियों के द्वारा जनपद के हर ब्लाक में सभी राशन कार्ड धारकों में वितरण कराया जाना था।जिसमें लाभार्थियों को अपना अपना राशन उसी बैग में भरकर ले जाना था।जिलाधिकारी महोदय का उस सम्बन्धित आदेश दुकानदारों को निर्गत कर दिया था।महीना बीतने चला है लेकिन बैग नहीं मिला।दुकानदार असमंजस में इन्तजार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार जनपद में दस हजार बैग आया था लेकिन कहां बंटा सुदूर क्षेत्रों में लोगों को पता भी नहीं चल सका। जब इस संबंध में खाद्य आपूर्ति निरिक्षक रामलाल से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि पूरे जनपद में कुल दस हजार बैग आए थे जो खत्म हो गए जब फिर से आएगा तब उपलब्ध करा दिया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal