
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज के जनता लोगों ने वुटवेढवा प्रधान पति संजय गुप्ता के नेतृत्व में विंढमगंज रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को उच्चाधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि लॉकडाउन से पहले इस स्टेशन पर सिंगरौली-पटना लिंक एक्सप्रेस गाड़ी का ठहराव होता था। राजस्व की दृष्टि से ग्रामीण क्षेत्र के अन्य स्टेशनों के मुकाबले इस स्टेशन से रेलवे को ज्यादा राजस्व मिलता है।
लॉकडाउन खत्म होने के बाद जब रेलवे ने ट्रेनों का संचालन शुरू किया तो इस लाइन पर सिंगरौली-पटना लिंक एक्सप्रेस का आवागमन चालू कर दिया था। अब स्टेशन पर इस एक्सप्रेस गाड़ी के ठहराव को निरस्त कर दिया गया है, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 18-20 कि.मी दुसरे स्टेशन दुद्धी या नगर उंटारी में जा कर ट्रेन को पकड़ना पड़ता है जो काफी कंसर्ट लायक है एकमात्र ट्रेन है जो पटना बिहार को जाती है ज्ञापन में इस एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव विंढमगंज रेलवे स्टेशन पर फिर से शुरू कराने की मांग की गइ है। ज्ञापन देने वालों में दिपक गुप्ता समाजसेवी, संजीत गुप्ता, डीएन , संतोष कुमार, बंटी,बिनोद चोकीदार, ओम रावत,नीनी केशरी, राजा राम ,अतुल केशरी,मनोज सोनी ओमप्रकाश गुप्ता,गुलाब बैठा,आदि लोग शामिल थे!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal