लिलासी/प्रदीप कुमार/पंकज सिंह
म्योरपुर ब्लॉक के नौडीहा ग्राम सभा के उत्तरटोला सामुदायिक शौचालय के पास लगे 16 केबी.के ट्रान्सफार्मर में आग लगने से लगभग दो दर्जन से अधिक घरो में अंधेरा कायम हो गया है,गांव के ही ग्रामीण

राजदेव,बलराम,भगमनिया,उदय, देवप्रसाद आदि ने बताया कि हल्की पानी बरसने व आकाशीय बिजली चमकने से ट्रान्सफार्मर में आग लग गया है तथा लगभग 1 घंटा से उसमे आग जल रहा है उधर सूचना मिलते ही कुंडाडीह उप बिजली घर के एस.एस.ओ. रामज्ञान ने तुरंत अपने बिजली संविदा कर्मचारी इंद्रदेव को भेजकर आग को बुझवाया तथा अन्य जगहों पर बिजली सफ्लाई कराया गया और एस.एस.ओ. ने उक्त ट्रान्सफार्मर को जल्दी बदलवाने का आश्वासन दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal