वैनी/सोनभद्र ( सुनील शुक्ला ) आज दिन शुक्रवार सायं 4 बजे बकरीद त्यौहार के सम्बंध में रायपुर थाना में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई।जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष विष्वज्योति राय ने की मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड19 को देखते हुए सरकार द्वारा नई गाइड लाइन लागू की है सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन किया जाय कुर्बानी में बड़े जानवरो की कुर्बानी न दी जाय। बैठक में नाबार्ड के अधिकारी कन्हैया लाल ने स्व रोजगार के बारे में बताया इस अवसर पर चौकी इंचार्ज सरई गढ़ बजरंग बली चौबे, रामलाल जायसवाल, राजेश प्रधान पनिकप कला, मुद्रिका जायसवाल, रियाज अली आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal