
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार की सुबह एक किलो 100 ग्राम गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। खबर के अनुसार बीजपुर पुलिस को सूचना मिली कि अवैध मादक पदार्थ बेचने वाला एक व्यक्ति सिरसोती में मादक पदार्थ बेच रहा है। तत्काल उपनिरीक्षक लल्लन प्रसाद यादव मय हमराह हे. का.सुभाष चन्द यादव व का.रमेश कुमार व चालक सुधाकर यादव के साथ शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजे कि सिरसोती बैरियर के पास पहुँचे वहाँ पर एक व्यक्ति पर नजर पड़ी उसकी जांच की गई तो उसके पास से 1किलो 100 ग्राम नाजायज गांजा मिला। जिसकी पहचान अटल कुमार पाल पुत्र रामफल 26 वर्ष निवासी ग्राम सिरसोती के रूप में हुई। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त पर मु.अ.संख्या 65/2021धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत करवाई करते हुए संबंधित न्यायालय भेजने की कार्यवाही की ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal