ओबरा विधान सभा के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशीओबरा (सतीश चौबे) पूर्वांचल के जनप्रिय दीपक गोंड को हिमांचल प्रदेश में सह-प्रभारी का दायित्व भाजपा के केंद्रीय संगठन ने दिया है। इस आशय का पत्र भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर ओंराव ने जारी किया है। दीपक को मिले दायित्व से ओबरा विधान सभा सहित सोनांचल के आदिवासी क्षेत्रों में खुशी की माहौल बन गया है। भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के विविध दायित्वों का निर्वहन दीपक पहले से करते आ रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जम्मू कश्मीर
का प्रभारी हिमाचल प्रदेश के गुरुशारण गुज्जर, सह प्रभारी लद्दाख के गयात फुचोक, हिमांचल प्रदेश का प्रभारी राजस्थान के डा अशोक मीणा, सह प्रभारी उत्तर प्रदेश के दीपक गोड़, उत्तराखंड का प्रभारी राजस्थान के हकरू मईडा, उत्तर प्रदेश का प्रभारी झारखण्ड के एडवर्ड सोरेन, सह प्रभारी मध्य प्रदेश की राधा सिंह, त्रिपुरा का प्रभारी नागालैंड के नाइवा कोन्याक, मणिपुर का प्रभारी अरुणाचल प्रदेश के कीया बाबू मंत्री, सह प्रभारी असम के हेनशेमवेल सेसन, नागालैंड का प्रभारी मणिपुर के माइकल दागमई, मिजोरम का प्रभारी त्रिपुरा के उत्तरादेव वर्मा मंत्री, अरुणाचल प्रदेश का प्रभारी झारखण्ड की आशा लाकड़ा, सह प्रभारी मेघालय के हेरलासन दखल को दायित्व सौंपा गया है। बता दें कि दीपक का ज्यादातर समय आदिवासियों, जनजातियों के मध्य व्यतीत होता है। सोनभद्र भी आदिवासी, जनजाति बहुल क्षेत्र है।
..
राहगीर श्रमिकों की सेवा
दीपक उस समय विशेष चर्चा में आ गए थे, जब वे कोरोना काल के पहली बार में महानगरों से पैदल ही घर जा रहे राहगीर श्रमिकों के खाने-पीने और पैरों में जूते-चप्पल की यथासम्भव व्यवस्था की थी, जिसे बाद में संगठन ने पूरे देश भर में विस्तार दिया गया था।
..
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal