विंढमगंज सोनभद्र रेणुकूट तरफ से आ रही है रेलवे एक्सप्रेस से गिरकर एक यात्री कोन थाना के चेरवाडीह गाव के रहनेवाला बताया जाता हैं
कृपासिंधु द्विवेदी उम्र 56 वर्ष पिता स्वर्गीय श्री राधा कृष्ण द्विवेदी जिनका आज दिनांक 14 7 2021 प्रातः 11:00 बजे के आसपास रेणुकूट से आ रही एक्सप्रेस से गिरकर लगभग 1500 मीटर तक रगड़ाते हुए गिर पड़े और घायल हो गए जिसमें उनका पैर टूट कर लहूलुहान हो गया आनन-फानन में आसपास के रहवासियों सुषमा केसरी त्रिभुवन कुमार कुमार भारती राजू चंद्रवंशी राजेश कुमार रावत बंडोल कुमार गुप्ता आरपीएफ मीना और स्टेशन अधीक्षक एसएन विश्वकर्मा ने एंबुलेंस को मंगाया
और तत्काल उनको लेकर स्वास्थ्य विभाग दूधी के लिए रवाना हुए समाचार लिखे जाने तक घायल आदमी के परिवार के किसी भी सदस्य मौके पर नहीं पहुंचे थे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal