सोनभद्र- समाजवादी युवजन सभा के संगठन समीक्षा की बैठक मंगलवार को संपन्न हुई युवजन सभा की बैठक में सपाइयों ने 15 जुलाई 2021 को तहसीलों पर होने वाले प्रदर्शन के लिए कमर कसी। 13 जुलाई 2021 को समाजवादी युवजन सभा के संगठन समीक्षा की बैठक जिला पार्टी कार्यालय पर की गई बैठक की अध्यक्षता समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष बबलू धागर ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश से चलकर आए संगठन प्रभारी युवजन सभा एवं प्रदेश सचिव युवजन सभा मनोज यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव मनोज यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आप लोग आज से ही लग कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें और संगठन को मजबूत करने का काम करें। मनोज यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार 15 जुलाई 2021 को होने वाले सभी तहसीलों पर प्रदर्शन के लिए कमर कस लें और अधिक से अधिक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने कहा कि प्रदेश में जो सरकार चल रही है वह गुंडा एवं माफियाओं की सरकार है इस सरकार में लोकतंत्र नहीं रह गया है जिसका जीता जागता उदाहरण जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव ब्लाक प्रमुख का चुनाव है। जिसमे खुलेआम गुंडई और सत्ता के बल पर पुलिस प्रशासन द्वारा समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय यादव एवं समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा एवं रमेश चंद्र दुबे ने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र से आज मिलकर सपाइयों पर हुए फर्जी मुकदमा वापस करने की मांग की और कहा कि यदि सपाइयों पर लगे फर्जी मुकदमे वापस नहीं किए गए तो समाजवादी पार्टी जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। बैठक को संबोधित करते हुए बबलू धागर ने कहा कि हम समाजवादी पार्टी के सिपाही फर्जी मुकदमे से डरने वाले नहीं हैं हम लोगों को 15 जुलाई 2021 को अपने-अपने तहसीलों पर बढ़ चढ़कर भाग लेना होगा जिससे प्रशासन को यह मालूम हो कि समाजवादी पार्टी के सिपाही फर्जी मुकदमों से नहीं डरते हैं। जनता की हित की लड़ाई लड़ने के लिए कठोर से कठोर कानून को झेलने के लिए तैयार हैं भाजपा के लोग जितना भी प्रशासन के बल पर समाजवादी पार्टी के सिपाहियों पर फर्जी मुकदमा कर ले उससे घबराने वाले नहीं हैं। बैठक को संबोधित करती हुई महिला सभा के जिला अध्यक्ष मंदाकिनी पांडे यूवजन सभा के प्रदेश सचिव कुमारी निधि पांडे ने कहा कि इस भाजपा सरकार में जितना महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है उतना किसी सरकार में नहीं हुआ है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने अपनी सरकार में महिलाओं के लिए जो कार्य किया आज तक कोई सरकार नहीं कर सकी। बैठक में मुख्य रूप से अनिल प्रधान, कृष्णा शर्मा, संजय शर्मा, विकास पटेल, सुरेश पटेल, पिंटू सिंह बघेल, उमाशंकर यादव, मोहम्मद कासिम खान, प्रमोद यादव, अंशु चौबे, सुरेंद्र निषाद, इलियास, सुरेंद्र यादव, नसरुद्दीन, संत कुमार यादव, राजकुमार यादव के साथ युवजनसभा के सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

