जमतिहवा नाला पर ट्रको के खराब होने के कारण आय दिन यात्री हो रहे हलकान
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर थाना क्षेत्र के जमतिहवा नाला पर आय दिन जाम लगने की वहज से यात्री दो से तीन धण्टे जाम में फस जा रहे है राह गिरो को आश्रम मोड़ से मुर्द्धवा मोड़ तक 10 किलोमीटर दूरी तय करने में दो से तीन धण्टे लग रहे है यात्री सुरेश, मोहन,सोहन,आशुतोष ने बताया कि आश्रम मोड़ से रवाईसिंह घाट तक प्रतिदिन जाम लग रही है कभी बालू लदे ओवरलोड ट्रको के कारण जाम लग रही है तो कभी चढ़ाई पर ट्रकें खराब हो जा रही है यात्रियों का कहना था हम समय से अपने गत्यम्प तक नही पहुच पा रहे बच्चे इस उमस भरी गर्मी में पानी के दो धूट के लिये तरस जा रहे है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का घ्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द जाम खुलवाने की मांग की है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal