खन्ता पिकनिक स्पाट बना रंगरेलियां मनाने का अड्डा

म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत पड़री के खन्ता टोला में स्थित रिहन्द बांध का तटवर्ती क्षेत्र पर स्थित है जो बहुत ही कम दिनों में मिनी गोआ के नाम से अपनी पहचान बनाया है खन्ता पिकनिक स्पाट इन दिनों रंगरेलिया मनाने का अड्डा बनता जा रहा है ग्रामीणों की माने तो यहां लोग पिकनिक मनाने कम रंगरेलिया मनाने ज्यादा आया करते है जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। जानकारी के अनुसार उक्त स्थान जो रिहन्द जलासय के तटपर स्थित है अक्सर यहां युवा वर्ग पिकनिक मनाने आया करते है जो मदिरा का सेवन कर शराब की बोतलों को वही पत्थर पर पटक नशे की हालत में फ़ोड़ देते है तथा ग्रामीणों से उलझने ग्रामीण महिलाओं के साथ छेड़ छाड़ करने तक से गुरेज नही करते एक पखवारे पूर्व पिकनिक मनाने आये कुछ युवाओ द्वारा इसी प्रकार की हरकत किये जाने की सूचना ग्रामीणों से मिलते ही पुलिस तत्काल हरकत में आयी, तथा मौके पर पहुच आधा दर्जन से अधिक लोगो को थाने लेकर शांतिभंग में चालान किया था बाउजूद इसके शैलानियों की हरकतें रुकने का नाम नही ले रही है ग्रामीण राम प्रसाद,महेंद्र,गुड्डू,मोहन,सूरजभान का कहना था कि शैलानियों की हरकत से ग्रामीण आक्रोशित हो रहे है जो भविष्य में किसी अनहोनी का संकेत है ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए मांग की है कि शैलानियों के आवा गमन को देखते हुए खन्ता में नियमित रूप से पुलिस बल मुहैया कराया जाए।

Translate »