बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
मामला बभनी थाना क्षेत्र के सागोबांध गांव का।
बभनी।थाना क्षेत्र के मनरुटोला के सागोबांध में दो बाईकों की जोरदार टक्कर हो गई जिससे तीन घायल हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार फुलबसिया पत्नी कनर चेरो उम्र 65 वर्ष निवासी मनरुटोला अपने गांव के ही व्यक्ति जगत राम अगरिया उम्र 40 वर्ष के साथ बैंक में पैसे निकालने के लिए जा रही थी तभी सागोबांध गांव में ही टावर के पास सामने से आ रही अनियंत्रित बाईक ने टक्कर मार दिया और तीनों घायल हो गए बाईक सवार प्रेम शंकर पुत्र राम अवतार पनिका उम्र 35 वर्ष निवासी सागोबांध को मामूली चोटें आई हैं और दो गंभीर रूप से घायल हो गए तभी आस-पास के लोगों के द्वारा निजी साधन से उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal