
गुरमा,सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलकप के बंजर टोला में रंगीता पत्नी सहेंद्र उम्र लगभग 25 वर्ष का शव उसी के अपने घर में बड़ेर में साड़ी के फंदे के सहारे लटका हुआ मिला घटना के वक्त उसका पति घर से बाहर गया था 2 वर्षीय बच्ची वह रंगीता घर पर थी पति सहेंद्र 1:00 बजे के लगभग घर आया तो अंदर का मंजर देख आवाक रह गया शोरगुल करने पर पास पड़ोस के लोग जुड़ गए एवं पूर्व प्रधान धर्मेंद्र भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने तत्काल इसकी सूचना चोपन पुलिस को दी चोपन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर माइका वालों के समक्ष शव को उतार कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया चोपन उपनिरीक्षक चंद्रशेखर ने बताया कि मौके पर पहुंचकर मायका पक्ष वालों के समक्ष पंचनामा कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है नहीं हत्या के कारणों का खुलासा हो सका है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal