*सपा प्रत्याशी को 1 व निर्दल को 1 वोट मिले

*11 वोट निरस्त किये गए
कोन/सोनभद्र-चोपन ब्लाक से 25 गांव नगवा से 4 गांव व दुध्धि ब्लाक से 2 गांव काट कर कुल 31 ग्राम पंचायत को जोड़कर कोन ब्लाक का गठन कर ग्राम पंचायत देवाटन में अस्थाई कार्यलय में ब्लाक का कार्यलय खोला गया जिसमें पहली बार ब्लाक प्रमुख का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें भाजपा समर्थित प्रत्यासी रूबी मिश्रा पत्नी शंशाक शेखर मिश्रा को कुल 53 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में 40 सदस्य की पहली पसंद रूबी मिश्रा को प्रथम वोट देकर अपना नवसृजित विकास खण्ड कोन का नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख चुना गया वही सपा से समर्थित चन्द्र सैनी देवी को मात्र 1 वोट मिले वही निर्दल प्रत्यासी ज्ञन्ति देवी को भी 1 वोट ही मिले वही 11 वोट का सभी निशान सही नही देने से निरस्त किया गया वही रूबी मिश्रा को निर्वाचित घोषणा होते ही थाना निरीक्षक विनोद सिंह ने अपनी सुरक्षा घेरा में ले लिया और समर्थकों द्वारा जीत की खुशी में नारा लगने वही नवनिर्वाचित प्रत्यासी ने सदर विधायक भूपेश चौबे,पूर्व विधान परिषद सदस्य जयप्रकाश चतुर्वेदी के घर जाकर आशीर्वाद लिया इस मौके पर चुनाव अधिकारी प्रेम शंकर,राजेश सिंह,कांशीराम ठाकुर,अजय सिंह,गुड्डू गुप्ता,वही सुरक्षा व्यवस्था में सुनील दीक्षित,चाचीकला चौकी इंचार्ज अरशद,विंढमगंज थाना निरीक्षक, हाथीनाला थाना निरीक्षक व पीएसी के जवान मौजूद रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal