भाजपा समर्थित प्रत्यासी रामदुलार गोड़ ने पर्चा लिया वापसम्योरपुर/पंकज सिंहम्योरपुर ब्लाक प्रमुख का लगभग रास्ता साफ बताते चले कि अपना दल एस ने मान सिंह गोड़ को प्रत्यासी घोसित किया था मगर भाजपा समर्थित प्रत्यासी रामदुलार गोड़ ने कल पर्चा भर राजनीति में हलचल पैदा कर दिया था आज राम दुलार गोड़ के पर्चा वापस लेने से अपना दल एस के समर्थित प्रत्यासी मान सिंह गोड़ का म्योरपुर ब्लाक प्रमुख बनना तय है ब्लाक परिसर में भाजपा व अपना दल एस के कार्यकर्ता
माल्यार्पण कर मान सिंह गोड़ को मिठाई खिला एक दूसरे का मुह मीठा किया किया बताते चले कि म्योरपुर से पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे मान सिंह ने म्योरपुर से ही क्षेत्र पंचायत सदस्य लड़ जीत के साथ राजनीति में कदम रखा था बेहद में मृदुभाषी स्वभाव के धनी मान सिंह गोड़ एक के बाद एक राजनीति में मुकाम हासिल कर ब्लाक प्रमुख के पद पर पहुचे है
सुबह से ही मुबारक बाद देने वालो का ताता लगा रहा इस मौके पर गौरीशंकर सिंह,सोनाबच्चा अग्रहरि, लालता प्रसाद जायसवाल,दीपक सिंह,गणेश कुमार जायसवाल,राम दुलार गोड़,मोनू जायसवाल,अमित रावत,प्रदीप कुमार,जीत सिंह खरवार,राजेन्द्र यादव,राम बरन आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal