बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
थाना परिसर में पुलिस बल के साथ किया वृक्षारोपण।
बभनी।स्थानीय थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गाव मे पुलिस व पीएसी के जवानों ने काम्बिग कर ग्रामीणों से रूबरू होकर जन समस्याओं को सुना।

पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर सीमावर्ती गांव नवाटोला और बजिया में पुलिस और पीएसी ने सघन काम्बिग किया और थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक ने अपने पुलिस बल के साथ वृक्षारोपण भी किया।प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिह की अगुवाई मे

रविवार को बभनी क्षेत्र के इकदीरी ,नवाटोला,बजिया गाव मे पुलिस व पीएसी के जवानों ने काम्बिग किया।काम्बिग के दौरान राहगीर लोगो को रोक कर सन्दिग्धों के बारे मे पुछ ताछ किया गया।साथ ही ग्रामीणों को पुलिस की मदद की अपील भी किया।किसी समस्या होने पर सीधे पुलिस से सम्पर्क करने की अपील भी ग्रामीणों से किया इस दौरान पुलिस हमराह और पीएसी बल के जवान मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal