निष्पक्ष जांच करा कर भुगतान दिलाने की मांग।
गुरमा सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी ग्राम पंचायत में पिछले पंचवर्षीय

योजनाओं में सैकड़ों मजदूरों से पंचायत मित्र के व्दारा कार्य करा कर ग़रीब मजदूरों का आज जक भुगतान न होने से मजदुरो में आक्रोश व्याप्त है । इसी को

लेकर गरीब मजदूरों ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के सामने प्रर्दशन करने के पश्चात भुगतान को लेकर ज्ञापन भी सौंपा था। लेकिन एक माह वितने के पश्चात भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी क्रम में 2जुलाई शुक्रवार को पुनः नवनिर्वाचित प्रधान व वार्ड सदस्यों समेत गरीब मजदूरों ने खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गरीब मजदूरों का अविलंब भुगतान दिलाने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal