बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
खंड विकास अधिकारी के फोन रिसीव न करने व गांव में कभी न आने का लगाया आरोप।
बभनी। विकास खंड के ग्राम पंचायत कोंगा के वार्ड सदस्यों ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया प्रर्दशन कर रहे वार्ड सदस्यों ने बताया कि ग्राम पंचायत कोंगा में मनमानी तरीके से विकास कार्य कराए जा रहे हैं और जब इस मामले को लेकर कौन-कौन से कार्य कराए जा रहे हैं इसकी

जानकारी नहीं दी जाती जब रोजगार सेवक मनोज कुमार से पूछा जाता है कि तो उनके द्वारा कहा जाता है कि ब्लाक पर जाकर पता करें मस्टरोल गोपनीय ढंग से भरवाए जा रहे हैं और पूर्व में कराए गए कई काम अधूरे हैं कभी पूरे नहीं हो सकते हैं मनरेगा मजदूरी पिछले कार्यकाल की ही अभी नहीं मिल सकी हैं कई बार शिकायत होने के बाद भी नहीं पहुंचते यहां तक कि आज खंड विकास अधिकारी कार्यालय पहुंचने पर भी मुलाकात नहीं हो सकी और न ही उनके द्वारा फोन रिसीव किया गया। जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी रवि कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले की कोई जानकारी नहीं है और मेरे नंबर पर किसी का कोई फोन आया ही नहीं आज मैं क्षेत्र में था इसलिए मुलाकात नहीं हो सकी ये सब बातें उचित नहीं है। प्रर्दशन के दौरान शिव कुमार, अशर्फी लाल, विनोद कुमार, शंकर खरवार, विपिन चंद्र यादव, अनीता, चंद्रकांत सिंह, माला देवी, राम सुंदर समेत अन्य वार्ड सदस्यगण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal