बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी।शनिवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के करमहलटोला बभनी निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति की तालाब में डुबने से मौत हो गयी।वह घर से 200 मीटर दुर स्थित बजरहवानाला तालाब मे नहाने गया था।सुचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया गया।
शनिवार की सुबह नौ बजे करमहलटोला बभनी निवासी 55 वर्षीय लक्षनधारी पुत्र रामजीत घर से 200 मीटर दुर बजरहवानाला तालाब नहाने गया था और नहाते समय वह गहरे पानी मे चला गया।जब वह डुबने लगा तो शोर मचाने लगा शोर सुन कर पत्नि रमदसिया मौके पर पहुंच कर पति को बचाने के लिए शोर मचाने लगी लेकिन जब तक लोग बचाने के लिए तालाब पर पहुंचते तब तक वह गहरे पानी मे डुब गया।ग्रामीणों ने करीब एक घण्टे बाद बड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला पाए।प्रभारी निरिक्षक अजय कुमार सिह ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal