बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
मामला बभनी थाना क्षेत्र के महलपुर गांव का।
बभनी। थाना क्षेत्र के महलपुर गांव में एक युवक अपने घर के अंदर साड़ी के फंदे से फांसी लगा लिया पंखे पर लटक रहे युवक को परिजनों ने देख नीचे उतार लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार रामाशंकर पुत्र हुलास उम्र 25 वर्ष निवासी महलपुर थाना बभनी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले गए जहां युवक की स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया और युवक के परिजनों ने बताया कि परिवारिक पति पत्नी के आपसी विवाद के कारण घर के अंदर ही युवक ने दिन में दो बजे फांसी लगाकर लटक गया। इस संबंध में जब डॉ. दिशा गुप्ता से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मरीज की हालत गंभीर थी जिसे होश में ला दिया गया था फिर भी हालत न सुधरने के कारण जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal