बभनी-सोनभद्र(अरुण पांडेय)- विकास खंड के असनहर गांव में लगभग छः महीने पहले शिव मंदिर से समर्सेबल व पानी की टंकी गायब हो चुकी थी जिसका भी कोई पता नहीं चल सका। अब तक वहां

न समर्सेबल लग पाया और न ही पानी की टंकी इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि अभी मुझे यह गांव महीने भर से दिया गया है। इस मामले की जानकारी नहीं है। यदि इस प्रकार देखा जाए तो कई

और ऐसे गांव हैं जहां से पानी की टंकी और समर्सेबल गायब होंगे। जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी रवि कुमार से औरनिराश्रित गोआश्रम की जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मामले से अधिकारी बेखबर हैं तब उन्होंने बताया कि हो सकता है शायद निकाल कर रख लिया गया होगा इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी से संपर्क कर जानकारी ले लीजिए।जब ग्राम विकास अधिकारी महिपाल लाकड़ा से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal