जगह-जगह जल जमाव से आवागमन को लेकर बढीं परेशानी

अनरवत वर्षाजल से नदी नाले ताल-तलैया अपने उफान पर

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत 4 दिनों से अनवरत वर्षाजल से पहाड़ी ग्रामीण अंचलों में नदी नाले ताल तलैया भरने के साथ जगह-जगह जल जमाव होने के कारण आम

जनमानस आवागमन को लेकर परेशान हो रहे हैं वहीं खेती किसानी से लेकर गरीब निरिह मजदूर से लेकर हर कार्यो पर प्रतिकुल असर पड़ रहा है। इसी क्रम में मारकुंडी गुरमा जिला कारागार 5 किमी मुख्य सम्पर्क

मार्ग जल जमाव के साथ जगह-जगह परेशानी बढ़ गई है वहीं अण्डर ग्राउंड रेलवे पुलिया के नीचे जल जमाव से पैदल चलने वालों के साथ छोटे छोटे वाहनों के लिए भी समस्या बढ़ गई है। इसी तरह मारकुंडी मुख्य राज मार्ग से अवई राजस्व गांव सम्पर्क मार्ग जलजमाव से लोगों का जीवन प्रभावित के साथ मारकुंडी से चिरुई नगवां पल्हारी सम्पर्क मार्ग में जल जमाव से आवागमन प्रभावित हो रहा है।

Translate »