गुरमा,सोनभद्र।ओबरा विधानसभा की बैठक सलखन स्थित कार्यालय सम्पन्न हुयीं जिसमें मुख्य अतिथि बसपा के मुख्य सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मण्डल/पूर्व जिलाध्यक्ष सोनभद्र पन्नालाल भारती कार्यकताओ को सम्बोधित करते हुयें कहाँ की 2022 में बसपा मुखिया मायावती प्रदेश की मुख्यमंत्री बनेंगी। इसके लिए सभी कार्यकर्ता कमर कसकर अभी से इसकी तैयारी में लग जायें।बसपा संस्थापक काशीराम साहब ने कहा था कि 21वीं सदी हमारी होगी। इसे साकार करने में सभी कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम होगी। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य सेक्टर प्रभारी/पूर्व विधायक सत्यनारायण जैसल व मुख्य सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मण्डल/पूर्व जिलाध्यक्ष सोनभद्र बी0सागर ने संयुक्त रूप से कहा कि बसपा सर्वसमाज को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है। सर्व समाज को यदि किसी ने सबसे अधिक मान-सम्मान दिया है
तो वह बसपा है, बसपा कि निति ही सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय पर आधारित है,और बसपा के युवा नेता/पूर्व कोषाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता अम्बेडकरवादी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार संविधान एवं लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली है। चारो तरफ अराजकता का बोलबाला है।आए दिन हो रही हत्या, लूट, दूराचार आदि घटनाएं यह साबित करती है कि प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो गया है।अब लोग उम्मीद भरी निगाहों से बसपा मुखिया मायावती की तरफ देख रहे हैं।बैठक कि अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष कमलेश सिंह गोंड ने कहा की आम जनता 2022 में बसपा मुखिया मायावती को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है। आह्वान किया कि सभी कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों एवं विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं।मौके पर उपस्थित, हीरालाल सायन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, देवीशरण भारती जिला सचिव/प्रभारी ओबरा,मोहन बाबू जी, डा० राम औतार चौहान विधानसभा अध्यक्ष,आशीष मिश्रा बागी, संदीप दुबे पूर्व विधानसभा कोषाध्यक्ष,जगजीवनराम, पन्नालाल बीवीएफ,प्रदीप कुमार भारती,विरेंद्र कुमार साहनी, अमर सिंह खरवार, विकास कुमार,मुन्ना यादव आदि उपस्थित रहे।