समर जायसवाल-

दुद्धी सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत आज दिनांक 30 मई 2021 को अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में विंढमगंज थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सोनकर द्वारा ग्राम मूडीसेमर में ईश्वर बियार पुत्र शिव वियार, दुद्धी वार्ड नंबर 9 में एसआई सुधीर कुमार यादव द्वारा कुतुबुद्दीन पुत्र शब्बीर , ग्राम दुम्हान में एसआई मनीष द्विवेदी द्वारा मानमती गोंड पत्नी देव शरन ,व रामचरण गोंड पुत्र हरिचरण गोंड ग्राम रजखड़ में एसआई सुधीर कुमार द्वारा बिरझू पुत्र चंद्रिका उपरोक्त के यहां ताबड़तोड़ पुलिस द्वारा दविश देकर करीब एक कुंतल लहन नष्ट ग्राम मुड़ीसमर में किया गया तथा सभी उपरोक्त अभियुक्तों के घर 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ़्तार कर अभियोग संख्या 57/21धारा 60 एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया। पुलिस के द्वारा चलाए गए शराब की अवैध स्थानों पर धरपकड़ से पीने और बेचने वाले के हौसले पस्त हो गए,
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal