गुरमा सोनभद्र चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा विधुत फीटर की सप्लाई 5 दिन से बन्द होने से आम जनजीवन कि दिनचर्या जुड़ी पुरी ब्यवस्था चरमरा गई है।
उक्त सम्बन्ध में उपभोक्ताओं ने बताया कि इन दिनों जहां आम जनजीवन कोरोनावायरस के महामारी से परेशानी के साथ साथ तरह-तरह रोगो व उमस भरी गर्मी के संग घरों में कैद सुरक्षा के दृष्टिकोण से परेशान हो रहे थे वहीं संचार व्यवस्था टी बी मोबाइल सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों बन्द होने से एक दुसरे समाचार से भी लोग परेशान हो गए हैं।इस सम्बन्ध में लोगों ने बताया कि गुरमा विधुत फीटर की सप्लाई सदर विकास खण्ड क्षेत्र, सलखन से लेकर चिरुई नगवां विकास खण्ड व पटवध कनछ कन्हौरा चोपन विकास खण्ड क्षेत्र से लेकर ससनयी झरिया चकरिया कोन विकास खण्ड क्षेत्र के बिहार के बार्डर तक के विधुत उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।सभी की बिजली से जुड़ी हजारों लोगों के दिनचर्या चरमरा गई है।
वही बिजली विभाग के अधिकारियों से अरुणो कुमार पाल से मोबाइल फोन पर बात हुई तो उन्होने बताया कि कुछ खराबी छपका में उसे ठीक किया जा रहा है ।
उक्त सम्बन्ध में जिलाधिकारी का ध्यान अपेक्षित है।