समर जायसवाल-
दुद्धी/ सोनभद्र| अरब सागर से उठे चक्रवातीय तूफान का कहर दुद्धी तहसील क्षेत्र में जारी है , अरब सागर से उठे तूफान के कारण पिछले दो दिनों से आकाश में बादल मंडरा रहे है और साफ़ मौसम के बीच अचानक मंडराने लग रहे है ,लोग जब तक संभल पाए कि अचानक गरज चमक के साथ बारिश का क्रम भी जारी है|पिछले दो दिनों के दौरान आसमान से गिरी बिजली ने दर्जनों को चपेट में लिया ,वहीं तेज हवाओं के कारण और बिजली लगने कई पेड़ भी टूट कर गिर गए जिससे भारी पैमाने पर हरे वृक्षों की।क्षति बताई जा रही है ,ग्रामीण इलाकों में कई विद्युत पोल भी धराशायी हो गए|
पिछले दो दिनों से हो रही बरसात का क्रम आज गुरुवार को भी जारी रहा ,साफ मौसम के बीच आसमान में अचानक बादलों की घेराबंदी शुरू हो गयी और सुबह साढ़े 7 बजे से झमाझम बारिश शुरू हो गयी जो साढ़े 8 बजे तक चली उसके बाद बूंदा बांदी का क्रम जारी रहा , इस दौरान आसमान में बादल उमड़ उमड़ कर साफ़ हो रहे थे कि फिर दोपहर ढाई बजे बादलों की घेराबन्दी ऐसी हुई कि दोपहर के दो बजे पूरा आसमान काला हो गया मानो शाम के 6 बज गए |
दोपहर 2 बजे तेज गर्जना व चमक के साथ शुरू हुई बारिश शाम चार बजे तक मूसलाधार हुई ,इसके बाद भी आसमान में बादल छाएं रहे और बूंदा बांदी का क्रम जारी रहा ,आसमान में बादल उमड़ते रहे और पूरी तरह से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा, लोग घरों में दुबके रहें|
बता दे कि बुधवार की शाम 6 बजे से रात्रि के साढ़े 9 बजे तक भी झमाझम बारिश दुद्धी क़स्बा समेत ग्रामीण क्षेत्रों में हुई ,यह बारिश सीधी ना होकर चक्रवातीय था जिससे पानी गिरने का दिशा का निर्धारण करना असंभव रहा|