रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान हुए जिला पंचायत सदस्य जरहां के भाजपा समर्थित विजयी प्रत्याशी रामबिचार सिंह गोड़ से जनपद जिलाधिकारी कार्यालय से 4 मई 2021 को मिले जीत के प्रमाण पत्र को झीनने का प्रयास , गाली-गलौज, मारपीट व उनके कपड़े को फाड़ने के आरोप में रावर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने केदार नाथ पनिका व अन्य तीन आरोपियों के खिलाफ मु0 अपराध संख्या 195/ 2021 के तहत भा0 द0वि की धारा 323, 504, 506 व 427 का मुकदमा पंजीकृत किया था। जिसकी विवेचना पुलिस द्वारा की जा रही है।पुलिस सूत्रों के अनुसार चारों आरोपी बीजपुर थानाक्षेत्र के रहवासी हैं।

सवेंदनशीलता व शांतिभंग को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक बीजपुर देवतानंद सिंह ने गुरुवार को ग्राम सभा जरहां निवासी केदार नाथ पनिका पुत्र स्व0 छोटू पनिका व केदार नाथ पनिका के पुत्र जशवंत उर्फ पंजाबी निवासीको गिरफ्तार कर सी आर पी सी की धारा 151 जा0 फौ के अंतर्गत चालान कर अग्रीम कार्रवाई हेतु सम्बंधित न्यायालय में पेश किया। इसके पूर्व इसी प्रकरण में बुधवार को पुलिस ने म्योरपुर थाना के खरेटिया व हालपता एन टी पी सी कालोनी रिहंदनगर मान सिंह गोड़ पुत्र मनरूप सिंह व मानसिंह गोड़ के पुत्र विनोद सिंह को इसी धारा में चालान करके न्यायालय में पेश किया था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal