
रामजियावन गुप्ताबीजपुर (सोनभद्र)थाना क्षेत्र के जरहा गाँव टोला राजो में सोमवार को आपसी विवाद में लड़ाई झगड़ा पर आमादा पर पुलिस ने सूचना के आधार पर मौके से पहुँच कर एक महिला सहित दो लोगो को गिरफ्तार कर शान्तिंभंग की धारा में चालान कर दिया। जानकारी के अनुसार नजिद खां पुत्र असगर खां, शाहनवाज खां पुत्र अब्दुल समद, सिताबू निशा पत्नी वाजिद खां को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने लायी और सभी पर 151, 107, 116, की करवाई करते हुए शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal