
गुरमा सोनभद्र सदर विकास खण्ड क्षेत्र के मारकुंडी मुख्य राज मार्ग स्थित इण्डियन बैंक मारकुंडी के एक स्टाप को कोरोनावायरस पाजेटिव रिपोर्ट आने पर विभागीय लोगों में अफरातफरी मची हुई है वहीं दुरदराज से आये बैंक उपभोक्ताओं को बैंक से लेन देन न होने के कारण अत्यधिक मायुसी देखने को मिला।
उक्त सम्बन्ध में इण्डियन बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंक के एक कर्मचारी को कोरोनावायरस पाजेटिव रिपोर्ट आने पर इण्डियन बैंक का आज सभी कार्य बंद रखा गया है।पुरा बैंक सेटेनाईजर स्वच्छता के साथ कराने के पश्चात शासन के गाइडलाइन के अन्तर्गत बैंक खोला जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal