समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| – विद्युत वितरण खण्ड के अंतर्गत उपखंड दुद्धी में तैनात पॉवर कारपोरेशन के अवर अभियंता आर हरेश की आज सुबह वाराणसी के मैक्सवेल हास्पिटल में मौत हो गयी,जिससे विद्युत विभाग के कर्मचारियों में शोक की लहर है|विभागीय सूत्रों की माने तो उन्हें टायफायड हुआ था बाद में उनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव रिपोर्ट आया था ,आर हरेश पिछले कुछ दिनों से वाराणसी के मैक्सवेल हास्पिटल में एडमिट थे।कल दोपहर डाक्टरो ने उन्हें वेल्टीलेटर पर रखा था|करीब 52 वर्षीय अवर अभियंता की मौत से विद्युत विभाग के कर्मचारियों में शोक की लहर है| श्री हरेश ओबरा में रहते थे|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal