शादी विवाह वाले लोग पैसे की किल्लत से हो रहे परेशान
कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)- स्थानीय इंडियन बैंक में तीन स्टाफ को कोरोना पॉजीटिव निकलने से गुरुवार से बैंक को बन्द कर दिया गया है जिससे निर्वाचन आयोग का फरमान है कि ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य,जिला पंचायत सदस्य को किसी बैंक में खाता खोल कर उसकी छाया प्रति लगानी अनिवार्य है जिससे कोन में इकलौता बैंक होने के कारण अब सेकड़ो प्रत्यासी का खाता नही खुल पाया है। जिससे अगर निर्वाचन आयोग कोन बैंक की समस्या को नजर अंदाज कर देता है तो बहुत से प्रत्यासी चुनाव लड़ने से वंचित रह जाएंगे वही जिन लोगो के यहाँ शादी विवाह होना है उनको खरीदारी करने में भी पैसा की समस्या आ रही है। जिससे ग्रामीणों से जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल कोन बैंक की समस्या को देखते हुए निर्वाचन आयोग को नए फरमान जारी करने की गुहार लगाई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal